RR vs CSK, IPL 2020: Sanju Samson blasts 74 off just 32 balls with 9 sixes| वनइंडिया हिंदी

2020-09-22 2

Rajasthan Royals batsman Sanju Samson punished the Chennai Super Kings bowlers on a placid track in Sharjah as he cracked 7massive sixes on his way to completing his half century in just 19 deliveries. Coming in to bat at the fall of Yashasvi Jaiswal’s wicket, Samson took heavy toll on CSK spinners Ravindra Jadeja and Piyush Chawla. Sanju Samson cracked 9 sixes and scored 74 runs
संजू सैमसन, नाम याद कर लीजिये. बहुत बड़ा बल्लेबाज बनने वाला है. बशर्ते फॉर्म में निरंतर अगर लाए तो. क्या बल्लेबाजी की है आज. मतलब चेन्नई के गेंदबाजों को इतना मारा है कि पूछिये ही मत. 9 छक्के और मात्र एक चौका. 32 गेंदों में 74 रन वो भी धोनी की आँखों के सामने. पियूष चावला के एक ओवर में ही 28 रन ठोक दिए और दुसरे ओवर में 19 रन. इतना ही नहीं, अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी. कमाल कर दिया संजू सैमसन ने. राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर की अनुपस्थिति में खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे. उनका साथ देने के लिए युवा यशस्वी जायसवाल आए.
#IPL2020 #RRvsCSK #SanjuSamson